¡Sorpréndeme!

Adani Group Shares: वारंट जारी होने के साथ निवेशकों में हाहाकार, US से वारंट जारी | वनइंडिया हिंदी

2024-11-21 60 Dailymotion

अडानी ग्रुप (Adani Shares) के स्‍टॉक्‍स में ग‍िरावट गौतम अडानी (Gautam Adani) और सात अन्‍य के ख‍िलाफ अमेर‍िका में मामला दर्ज करने के बाद देखी जा रही है. न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने सोलर कॉन्ट्रैक्ट के लिए करोड़ों की र‍िश्‍वत देने के मामले और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में गौतम अडानी को दोषी ठहराया है. इन आरोपों के बाद अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बॉन्ड के जरिये 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को रद्द कर द‍िया है. इसके अलावा अडानी बॉन्‍ड का दाम भी करीब 20 प्रत‍िशत ग‍िर गया.

#gautamadani #Shareprize #Sharemarket #AdaniStocks
~HT.318~ED.105~PR.88~GR.344~